नई दिल्ली, 13 मई (वीएनआई) देशभर में जारी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में रिकार्डतोड़ वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो गया। 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कुछ हिंसा और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर चुनाव की बहिष्कार की खबरे आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथे चरण में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत पश्चिम बंगाल की सीटों पर रहा, जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर में रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 35.75 प्रतिशत, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.66 फीसदी मतदान हुआ। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जबकि मतदाताओं की बात करें तो इस चरण के तहत जिन 96 सीटों पर मतदान हुए उनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक वोटर पंजीकृत हैं।