नई दिल्ली, 17 अगस्त (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी (आप) ने आज केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के गैर सरकारी संगठन को दिल्ली में डीडीए की भूमि आवंटित करने के संदर्भ में कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेता को डीडीए की ओर से लाभ मिला है।
आप ने कहा कि पार्टी एक दैनिक अभियान शुरू करेगी, जिसमें 'प्रधानमंत्री की ठीक नाक के नीचे हो रहे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) भूमि घोटाले का खुलासा करेंगे'। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से कहा, यह पहला मौका नहीं है, जब गोयल को इस तरीके से भूमि आवंटित की गई है। 2002 में जब गोयल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में मंत्री थे, तब एक खबर प्रकाशित हुई थी कि गोयल के इसी संगठन (वैश अग्गरवाल एजुकेशन सोसाइटी) को महरौली-बदरपुर मार्ग पर एक महत्वपूर्ण लोकेशन वाली जमीन दी गई थी।
गुरुवार को अंग्रेजी दैनिक 'इंडियन एक्सप्रेस' में एक खबर प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया है कि गोयल के संगठन को एक 'टॉय बैंक' खोलने के लिए डीडीए ने कथित तौर पर अपने लेआउट योजना में फेरबदल कर जमीन आवंटित की है। गोयल ने हालांकि आरोप से इंकार किया है। खबर में कहा गया है कि इससे पहले यह भूमि डाकघर खोलने के लिए चिह्नित की गई थी, लेकिन 15 जनवरी, 2016 को डीडीए के एक अधिकारी ने गोयल के संगठन द्वारा टॉय बैंक खोलने के लिए जमीन आवंटित करने के अनुरोध को पूरा करने के लिए भूमि के लेआउट योजना में बदलाव कर दिया। आप नेता ने कहा कि डेरावाल नगर में जीटी रोड पर स्थित इस भूमि का उपयोग गोयल के संगठन द्वारा संचालित स्कूल आधारशिला नर्सरी स्कूल द्वारा पार्क के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी।
No comments found. Be a first comment here!