अहमदाबाद, 21 जुलाई (वीएनआई)। पिछले दिनों गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई खबर एक व्यापक रूप लेने के बाद सियासी दलों का आना जाना शुरू हो गया है, इसी कड़ी में आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ऊना का दौरा कर दलित पीड़ित युवकों के परिवार वालों से मुलाकात की।
पिछले सप्ताह ऊना में गौरक्षकों ने दलित युवकों की सरेआम पिटाई की थी। इस घटना में बुरी तरह से घायल दलित युवक बालू के पिता ने राहुल गांधी को मोटा समाधियाला गांव में उसके घाव दिखाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए हरसंभाव प्रयास करेंगे।
वहीं गुजरात पुलिस ने 11 जुलाई की घटना के संबंध में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। दलित युवकों की मृत गाय की खाल निकालने के आरोप में पिटाई की गई थी।