श्रीनगर, 05 अगस्त, (वीएनआई) राज्यसभा द्वारा जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के विधेयक को पारित करने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशन कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउसमें ले जाया गया है। दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की वजह अभी सामने नहीं आई है। राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक कें केंद्र सरकार ने एहतियातन के तौर पर यह कार्यवाही की है। गौरतलब है कि बीती रात दोनों नेताओं को आधी रात के बाद घर में नजरबंद कर दिा गया था।
No comments found. Be a first comment here!