नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज आने वाले फैसले के बीच आज सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक आकस्मिक मीटिंग बुलाई है।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आज सुबह बुलाई गई यह मीटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके बाद माना जा रहा है कि शाह, पार्टी रणनीति को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। गौरतलब है 40 दिनों की सुनवाई के बाद आ रहे एतिहासिक फैसले से पहले देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। भागवत स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और वह आज दिल्ली में ही रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!