आइजोल, 15 दिसंबर, (वीएनआई)। मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में मिजोरम नैशनल फ्रंट के नेता जोरामथांगा ने आज आइजोल में शपथ ली।
राजधानी आइजोल में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। गौरतलब है जोरामथांगा ने राज्यपाल को निर्वाचित विधायकों के नाम गुरुवार को भेज दिए थे। 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो रही है। इससे पहले कांग्रेस के लल थनहवला साल 2008 से ही सत्ता में थे। हालांकि इस चुनाव में लल थनवाला दोनों ही सीटों से इलेक्शन हार गए। राज्य में लगभग 80.5 फीसदी मतदान हुआ था। एमएनएफ ने मिजोरम में 10 सालों बाद शानदार वापसी की और पूर्ण बहुमत हासिल किया। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीटें जीतकर मिजो नेशनल फ्रंट ने सत्ता में वापसी की।
No comments found. Be a first comment here!