वाशिंगटन, 23 मार्च (वीएनआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में बीते बुधवार को हुए हमले की निंदा की। उन्होंने हमले के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्राी थेरेसा मे से बात की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका, ब्रिटेन के साथ है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका, लंदन में हुए हमले के बाद ब्रिटिश पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करता है। वहीं, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन इस हिंसक कृत्य की कड़ी आलोचना करते हैं। वहीं अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने ब्रिटेन को घटना की जांच में मदद की पेशकश की है।
गौरतलब है लंदन में बुधवार को ब्रिटिश संसद के पास एक कार सवार ने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर कई लोगों को कुचल दिया। इसके बाद हमलावर ने एक पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावर को भी मार गिराया। हमले में दो अन्य नागरिकों की भी जान गई।