नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 15 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से उपचुनाव लड़ने की अनुमति मिलने के बाद आज यह सभी विधयक भाजपा में शामिल हो गए।
बेंगलुरु में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में इन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली। गौरतलब है कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायक पार्टी लाइन के बाहर चले गए थे। इन विधायकों की बगावत के चलते ही कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई थी। अब इनमें से 15 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कांग्रेस और जेडीएस से बगावत करने वाले 17 विधायकों की की अयोग्यता बरकरार रखी है लेकिन इनको बड़ी राहत देते हुए उपचुनाव लड़ने की इजाजत दी है। तत्कालीन पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इन 17 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!