लखनऊ, 24 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तमाम उम्मीदवारों के साथ ही आज चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कुल 40 लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल नहीं है। जो लिस्ट जारी की गई है उसमे अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, आजम खान, जया बच्चन सहित तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का भी नाम शामिल किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!