लखनऊ, 04 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक दलों की प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर बसपा प्रमुख मायावती ने एक नई मिशाल पेश किया है, जिसका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धन्यवाद किया है।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों से कोरोना वायरस से बचाव व जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की है। वहीं बहुजन समाज में बहनजी के नाम से मशहूर मायावती की अपील के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होना चाहिए।
मायावती ने बीते शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'देशभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अति जरूरतमंदों की मदद के लिए जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डॉलर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे, ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।
No comments found. Be a first comment here!