जामनगर, 04 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन आज जामनगर में एक बार फिर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि क्या कांग्रेस को सेना पर भी भरोसा नहीं रहा जो वो सेना के काम पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आतंक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी सरकार की पीठ भी ठोकी। मोदी ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर हमें अपनी सेना पर भरोसा और गर्व करना चाहिए। मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि कुछ लोग क्यों सेना पर सवाल करना चाहते हैं। मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोग राफेल डील पर सवाल खड़े रहे रहे हैं लेकिन अगर आज हमारे पास राफेल प्लेन होता, तो परिणाम कुछ अलग होता। वहीं एयर स्ट्राइक की बात करते हुए मोदी ने कहा कि आतंक के आका भी समझ गए हैं कि हम घर में घुसकर मारते हैं। आज पूरा देश सहमत है कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। गौरतलब है मोदी दो दिन के दौरे के दौरान गुजरात के अलग-अलग शहरों में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं।
No comments found. Be a first comment here!