नई दिल्ली,१९ मार्च (वीएनआई) कल से शुरू होने वाला जाट आंदोलन अब 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है, इस के तहत प्रदर्शनकारियो ने दिल्ली की भी घेराबंदी की चेतावनी दी थी. समझा जाता है कि हरियाणा सरकार से बातचीत के बाद जाट नेताओं ने यह पैसला लिया है. ैससे पूर्व आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टार और जाट नेताओं के बीच एक बैठक हुई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में खट्टर के अलावा, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बिरेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
जाट आंदोलन के मद्देनज़र जाटों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी और शांति बनाए रखने के लिए करीब 24,700 अर्धसैन्य कर्मियों को तैनात किया गया था. दिल्ली में मेट्रो और सड़क परिवहन के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित होने वाले थे और और कई स्कूलों के बंद होने की भी खबर आई थी.
गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के अन्तर्गत शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग के अलावा जाट पिछले साल के आंदोलन के दौरान जेल में बंद लोगों को रिहा करने, प्रदर्शन के दौरान दायर किये गये मामलों को वापस लेने और इस दौरान मारे गये और घायल हुए लोगों के परिजनों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. पिछले वर्ष जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में हरियाणा के कई स्थानों पर 30 लोग मारे गए थे और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.