लखनऊ, 10 अगस्त, (वीएनआई) कुछ आतंकी संगठन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे के दौरान उन पर केमिकल अटैक करने की फिराक में है। खतरे के इनपुट मिलने के बाद आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद मेरठ में उनके दौरे से पहले सुरक्षा के इंतजामों को लेकर खास चौकसी बरती जा रही है। एसपी सीएम सिक्योरिटी ने इस संबंध में मेरठ के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को रेडियोग्राम भेजा है और मुख्यमंत्री पर हमले के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बरतने को कहा है।
गौरतलब है सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार एक आतंकी समूह के कुछ युवक कश्मीर से इस हमले को अंजाम देने के लिए भेजे जा सकते हैं। जो किसी जनसभा में केमिकल या मेडिसिन अटैक की कोशिश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर ने एक टेप जारी कर अपने लड़कों को योगी और मोदी को निशाने बनाने के लिए कहा है।
No comments found. Be a first comment here!