नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) हैदराबाद के श्रीसैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस प्लांट में भीषण आग लगने से कई लोगो के फंसे होने की खबर है।
एक जानकारी के अनुसार बीती रात तेलंगाना के श्रीसैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में यह आग लगी है। आग लगने की वजह से यहां तकरीबन 20 लोग फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं फंसे हुए 10 लोगों को यहां से निकाल लिया गया है, जिसमे से 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी भी 9 लोग फंसे हुए हैं।