अयोध्या, 26 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कुछ दिन तक धैर्य रखें, भगवान राम की कृपा होगी तो अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।
महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मदिन पर अयोध्या में आयोजित एक संत सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने संत समाज से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायरे के अंदर रहकर काम करना है इसलिए धैर्य जरूरी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का हल जरूर निकलेगा, संत समाज थोड़ा धैर्य रखे। उन्होंने कहा, 'जो लोग राम जन्मभूमि आंदोलन का विरोध करते थे, उनके मुंह से मंदिर की बात निकल रही है। यह एक साजिश भी हो सकती है, इससे सतर्क रहने की जरूरत है।' इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोग आज राम मंदिर की बात कर रहे हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई।
No comments found. Be a first comment here!