नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने अगले चार साल तक के लिए घरेलू और अंतराष्ट्रीय मैचों के टाइटल राइट्स वन 97 कम्युनिकेशंस की पेटीएम कंपनी को 203.28 करोड़ में अधिकार बेचे है। अब से घरेलू रणजी टूर्नामेंट पेटीएम रणजी ट्रॉफी के नाम से खेला जायेगा।
2. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे चारदिवसीय टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पानी पहली पारी में 329/9 रन बना लिए थे। दूसरे दिन बैन क्राफ्ट ने शानदार 150 रन की शतकीय खेली।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन बनाकर सिमट गई , जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 168/7 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने २३ रन की बढ़त प्राप्त कर ली है।
4. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 246/8 रन बनाये, कप्तान रहीम ने 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
5. दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने कल बांग्लादेश के खिलाफ अपने 80 वे टेस्ट में 400 विकेट लेकर पहले दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज बने, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट में अपने 69 वे टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किये।
6. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने 29 रन से जीत दर्ज़ कर पहले मैच जीता।
7. हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा है की बार बार कोच बदलने से खिलाड़ियों को परेशानी आती है साथ ही उन्होंने कहा की अगले साल होने वाले रियो ओलिंपिक के लिए टीम की तैयारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
8. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने पटना पायरेट्स को 34-22 से हराया।