चेन्नई,08 सितम्बर, (वीएनआई) स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को आज किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान तमिलनाडु पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के दौरान उनसे अभद्रता की गई। साथ ही उन्होंने कहा उनसे हाथापाई की गई और उनका फोन तक छीन लिया गया। योगेंद्र यादव को पुलिस ने तिरुवन्नामलई से उस समय हिरासत में लिया जब वो 8 लेन एक्सप्रेसवे योजना के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे। हिरासत में लिए जाने के बाद उनको एक मैरिज हॉल में रखा गया है।
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर बताया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे तो उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई की। योगेंद्र यादव ने कहा है कि वो यहां परियोजना के विरोध के लिए आए थे लेकिन उन्हें किसानों से मिलने से रोका गया, हमारे फोन छीन लिये गये, हाथापाई की गई और पुलिस में वैन में भरकर ले जाया गया। यादव ने आगे कहा किसान एक्सप्रेसवे के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं या नहीं इसी बात को जानने के लिए हम एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे तो पुलिस ने हमें रोक लिया। उन्होंने कहा कि तिरुवन्नामलई के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरी उपस्थिति से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है इसलिए मुझे हिरासत में लिया गया। मैंने कहा कि मैं सिर्फ किसानों के घरों में जाऊंगा लेकिन एसपी ने कहा कि मुझे नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसा लगता है, गांधी का सविनय अवज्ञा ही सिर्फ एक तरीका है।
No comments found. Be a first comment here!