बेंगलुरू, 15 मई (वीएनआई)| भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा ने आज कहा कि कर्नाटक की जनता ने 12 मई के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा समर्थन दिया है।
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को एक बड़ा समर्थन दिया। सभी 222 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो जाने के बाद हमारे पार्टी के नेता अगले कदम पर फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा अबतक 68 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और अन्य 36 सीटों पर आगे है। पार्टी को 112 सीटों का जादुई आंकड़ा छूने के लिए आठ सीटों की दरकार है।
No comments found. Be a first comment here!