मुंबई, 16 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 38 सीटें छोटे दलों को भी दी जाएंगी। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। यहां अगले महीने विधानसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है बीते 9 सितंबर को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही दोनों पार्टियों के बीच सीटों के समझौते को लेकर घोषणा की जा सकती है। वहीं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी के साथ समाजवादी पार्टी (एसपी), पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) और वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!