लखनऊ, 16 मार्च (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के कारण बोर्ड परीक्षाएं टल गई थीं।
एक अधिकारी ने सुबह 7.30 बजे बताया कि 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिन्दी विषय के साथ हुई, जबकि 12वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ शुरू हुई। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि राज्य में परीक्षाओं के लिए 11,413 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में 34 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, जबकि 12वीं की परीक्षा में 26.56 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।