नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के नीतियों पर सवाल उठाया है।
माकपा महासचिव येचुरी ने सरकार के मांग की है कि भारत सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज को और बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन परिवारों के बैंक खाते में सीधे 7,500 रुपये ट्रांसफर किया जाना चाहिए जो टैक्स नहीं भर सकते लेकिन कोरोना संकट में जरूरमंदों को खाना खिला रहे हैं।
सीताराम येचुरी ने आगे दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए केंद्र से कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में कम से कम जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद का पांच फीसदी खर्च किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कोरोना संटक में जहां मलेशिया जैसा देश अपने लोगों को बचाने के लिए अपने जीडीपी का 16 फीसदी खर्च कर रहा है वहीं भारत ने जो राहत पैकेज का ऐलान किया है वह जीडीपी का फीसदी भी नहीं है।
गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच दिल्ली और बांद्रा से आ रही प्रवासी मजदूरों की तस्वीर ने देश को चिंता में डाल दिया है।
No comments found. Be a first comment here!