सोलापुर, 01 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आज आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमे उनकी तबीयत अचनाक से बिगड़ गई।
अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बेचैनी और चक्कर आने की वजह से गडकरी को बीच में ही बैठना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया। गड़करी के सहायक ने बताया कि गले में इंफेक्शन के चलते नितिन गडकरी ने स्ट्रॉन्ग ऐंटीबायोटिक दवा ली थी, जिसके कारण उन्हें चक्कर आ गया। बाद में उनका सोलापुर के चिकित्सा अधिकारी ने चेक-अप किया। गडकरी यहां बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!