मुंबई, 22 मई, (वीएनआई) इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में बीते मंगलवार देर रात मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। विश्वकप की शुरुआत 30 मई से हो रही है और विश्वकप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इनमें खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, केदार जाधव समेत अन्य खिलाड़ी दिख रहे हैं।
वहीं इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान टीम की जीत का भरोसा जताया। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस बार के वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने आईपीएल से 50 ओवर के मुकाबले की अच्छी तैयारी की है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा।
No comments found. Be a first comment here!