नई दिल्ली, 27 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार जल्द ही दिल्ली की डीटीसी और कलस्टर बसों में महिलाओं के फ्री सफर की योजना को लागू करने जा रही है।
गौरतलब है दिल्ली परिवहन विभाग ने महिलाओं की फ्री राइड को लेकर पूरा प्लान तैयार करके प्रदेश सरकार के पास भेज दिया है। इस पर कैबिनेट नोट भी तैयार है। बस कैबिनेट की मंजूरी के बाद ऐसी उम्मीद है कि आने वाले चंद दिनों में ये योजना दिल्ली में शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जून में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो और डीटीसी बसों में सफर का ऐलान किया था, इसके पीछे मुख्य वजह ये थी कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनाया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!