नई दिल्ली, 6 जून (वीएनआई)| एक निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी के कार्यालयों और इसके सह-संस्थापक प्रणय रॉय के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई छापेमारी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने आज चिंता जताई और कहा कि 'वह किसी भी प्रकार से मीडिया को धमकाने और उसकी स्वतंत्रता पर लगाम लगाने के प्रयास की निंदा करती है।'
पीसीआई के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने एक बयान में कहा, हम एनडीटीवी के कार्यालयों पर सीबीआई की छापेमारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, हम यह मानते हैं कि सभी को व्यक्तिगत स्तर पर भी और संस्थान के स्तर पर भी देश के कानून का पालन करना होगा है लेकिन हम मीडिया को धमकाने और इसकी स्वतंत्रता पर लगाम लगाने के किसी भी तरह के प्रयास की निंदा करते हैं। पीसीआई प्रमुख ने कहा कि इस मामले में सीबीआई को सभी तथ्यों को सार्वजनिक रुप से रखना चाहिए और जांच एजेंसी को मीडिया संगठन और चैनल के समाचार संचालन में कोई रुकावट नहीं डालनी चाहिए। गौरतलब है सीबीआई ने सोमवार को प्रणय रॉय के घर पर एक निजी बैंक को कथित रूप से वित्तीय नुकसान के मामले में छापेमारी की थी। सीबीआई के इस कदम की व्यापक आलोचना हुई और एनडीटीवी ने इसे 'प्रेस की स्वतंत्रता पर एक स्पष्ट राजनीतिक हमला' बताया।