नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र में देश के विकास में आईसीसी की भूमिका की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आईसीसी का भारत के विकास में बड़ा योगदान है और आज देश के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। आईसीसी 95 साल से देशसेवा करता आ रहा है। मुसीबत की एक ही दवा है मजबूती। आपदा को अवसर में परिवर्तित करना है। हार मान लेने वालों को मौका नहीं मिलता। जीत की कोशिश से ही नया मौका मिलता है। कोरोना के साथ लड़ाई में देश पीछे नहीं है। वहीं सरकार द्वारा दी जा रही कोरोना पैकेज के रूप मर सुविधाओं को लेकर मोदी ने उद्यमियों से कहा कि उनकी पांचों उंगलियां घी में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा और भी संकट सामने हैं, जो हमारी इच्छाशक्ति की आगे की राह खोलती है और हम एकजुट होकर हर संकट से निपटेंगे। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने का यह बेहतरीन मौका है।
No comments found. Be a first comment here!