नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) संसद के उच्च सदन राज्यसभा की खाली पड़ी सीटों के लिए आज देश के 8 राज्यों में 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
राज्यसभा के लिए आज जारी मतदान में कोरोना वायरस के मद्देनजर सारे नियमों का पालन किया जाएगा, वहीं वोट देने वाले से पहले हर किसी का तापमान नापा जाएगा और सोशल डिस्टेंनिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जबकि आज की शाम में ही सभी 19 सीटों के लिए मतगणना होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यसभा का यह चुनाव आंध्र प्रदेश की 4 , गुजरात की 4 , झारखंड की 2, मध्य प्रदेश की 3 , मणिपुर की 1, मेघालय की 1 , मिजोरम की 1 और राजस्थान की 3 सीटों पर होने वाला है, गौरतलब है कर्नाटक में चार सीटों पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को, बीजेपी उम्मीदवार इरन्ना कडाडी को और अशोक गस्ती को पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका है जबकि अरूणाचल प्रदेश से भी बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिया की निर्विरोध जीत घोषित की जा चुकी है। वहीं गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला है।
No comments found. Be a first comment here!