नई दिल्ली 28 मई (वीएनआई )विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और मेडिकल क्षेत्र के लोगो की भयावह ज़ीका वायरस के कारण ओलंपिक को रद्द करने की मांग ठुकरा दी है, गौरतलब है कि दुनिया के 100 से ज़्यादा शीर्ष वैज्ञानिकों ने एक खुले पत्र मे कहा था कि भयावह ज़ीका वायरस के कारण इस साल ब्राज़ील के शहर रियो में होने वाले खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ (ओलंपिक) को रद्द कर देना चाहिए या स्थान बदल देना चाहिए। इन वैज्ञानिकों के ग्रुप ने विश्व स्वाथ्य संगठन को लिखे पत्र में कहा है कि इस वायरस के बारे में नई खोज के बाद ये अनैतिक होगा कि वहां ओलंपिक खेल कराए जाए। इस चिट्ठी में 150 वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनमें से कई लोग ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी और येल यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हुए हैं. वैज्ञानिकों ने ब्राज़ील के मच्छरों को ख़त्म करने के कार्यक्रम की नाकामी के साथ-साथ कमज़ोर स्वास्थ सेवाओं का हवाला दिया है.वैज्ञानिकों के साथ ही दुनिया के अलग-अगल देशों के हेल्थ ऑर्गेंनाइजेशन ने भी ज़ीका से एथलीट्स और पर्यटक दोनों को ख़तरा बताया है परंतु रियो ओलिंपिक के आयोजकों का दावा है कि खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ ज़ीका वायरस से सेफ़ है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भी कहा था कि उसे इसकी कोई वजह नहीं दिखती कि ज़ीका के कारण ओलंपिक खेलों को कहीं और कराया जाए या इसमें देरी की जाए