पटना/नई दिल्ली,, 12 नवंबर, (वीएनआई) बिहार में एनडीए के साथी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात कर भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होने के संकेत दिए।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। गौरतलब है शरद यादव-कुशवाहा की मुलाकात से पहले बीते रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच जुबानी जंग इस स्तर तक बढ़ गई कि उन्होंने नीतीश पर आरएलएसपी विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा दिया।
वहीं केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए कहा कि शरद यादव से उनकी मुलाकात एक ‘शिष्टाचारिक भेंट’ थी। लेकिन इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार के ताजा राजनीतिक हालात पर बातचीत हुई होगी। गौरतलब है कुशवाहा ने इससे पहले आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।
No comments found. Be a first comment here!