भदोही, 25 अक्टूबर (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत भदोही पहुंचे। राज्यपाल ने अयोध्या में योगी सरकार की तरफ से दीपावली मनाए जाने पर कहा कि सभी मिलकर रामराज्य की कल्पना को साकार करें।
नाईक लखनऊ से सीधे इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में हैलीपैड पर उतरने के बाद कार से निर्यात भवन पहुंचे और ऑल इंडिया कारपेट मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद राज्यपाल ब्रह्म कुमारी आश्रम पहुंचे और विश्व शांति भवन का उद्घाटन किया। राज्यपाल राम नाईक ने कालीन निर्यात बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कालीन उद्योग देश के लिए बहुत बड़ी विरासत है। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं। अयोध्या में योगी सरकार की तरफ से दीपावली मनाए जाने पर राज्यपाल ने कहा कि सभी मिलकर रामराज्य की कल्पना साकार करें।
राज्यपाल ने कहा, हस्तनिर्मित कालीन उद्यम भारत के लिए एक बहुत बड़ी विरासत है। यह मशीन से नहीं हाथ के हुनर से जुड़ा कलात्मक उद्योग है। पांच साल में एक्सपोर्ट बढ़ा है। मोदी उद्योग-व्यापार कैसे बढ़े इसके लिए काम करते रहते हैं। नाईक ने अपने संबोधन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश भी की कि कालीन उद्योग की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य हो रहा है। यही कारण रहा है कि पिछले पांच सालों में कालीन का निर्यात बढ़ा है। राज्यपाल राम नाईक निर्धारित समय पर रजपुरा स्थित ब्रह्म कुमारी आश्रम पहुंचे और विश्व शांति भवन का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह और भाजपा के दो विधायकों दीनानाथ भाष्कर और रविंद्र त्रिपाठी के अलावा ज्ञानपुर के निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!