नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) 14 अगस्त 1948 को हुए भारत-पाकिस्तान बंटवारे को लेकर भारत में अब 14 अगस्त को हर साल 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, देश के बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा था और अपनी जान तक लोगों को गंवानी पड़ी। उनके संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को हर साल 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है 14 अगस्त को ही भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था। ये दिन उसी को याद करने के लिए मनाया जाएगा। भारत सरकार ने इस दिन की अधिकारिक तौर पर घोषणा की है।
No comments found. Be a first comment here!