अहमदाबाद, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने मानहानि मामले में आज बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है, मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
अदालत ने कहा, अगली सुनवाई तक राहुल गांधी को अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं है। अगली सुनवाई अब आगामी 7 दिसंबर होगी। वहीं कोर्ट में जज ने जब उनसे पूछा कि आपको आरोप कुबूल है? तो इस पर राहुल गांधी ने कहा वह निर्दोष है और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया इसलिए यह आरोप स्वीकार नहीं है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोर्ट से राहत मिलने के बाद हार्दिक पटेल के साथ अहमदाबाद के एक रेस्तरां में साथ नजर आए।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे राहुल गांधी ने मंच से गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कह दिया था, जिसके बाद राहुल के बयान से नाराज भाजपा इने उनके खिलाफ मानहानी का केस दर्ज करा दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार में आने के बाद से भाजपा ने विरोधी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!