कानपुर,१९ दिसंबर (वी एन आई)उत्तर प्रदेश मे विधान सभा चुनावो की आहट के बीच प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहा परिवर्तन रैली में अपनी पार्टी भाजपा के लिये समर्थन जुटाते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ईमानदारों की, ईमानदारी के लिए है. आज यह देश ईमानदारी की लड़ाई जीतना चाहता है और जनता की ताकत उनके साथ है, इसलिए वे यह लड़ाई जीतकर रहेंगे. उन्होंने कहा' देश के उज्जवल भविष्य के लिए हमारे देश वासियों ने आठ नवंबर से आजतक भांति-भांति के कष्ट झेले हैं जि्से मै समझ्ता हूं. मैं आपको आश्वसत करना चाहता हूं कि आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ,लेकिन आपकी कठिनाइयां बढ़ेंगी नहीं अब घटेंगी.'
परिवर्तन रैली में प्रधान मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ हम देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा एजेंडा, भ्रष्टाचार, काला धन बंद करने का है. विपक्ष का इरादा देश की संसद को बंद करने का है. राष्ट्रपति के आह्वान के बावजूद चर्चा नहीं हुई. विपक्ष लगातार चर्चा से भाग रहा है. राजनैतिक स्वार्थ के लिए विपक्ष ने हंगामा किया है.
उन्होंने कहा, देश इस वक्त दो हिस्सों में बंटा है. एक तरफ वो लोग हैं जो काला धन पर संसद बंद कर रहे हैं और दूसरी तरफ देश के ईमानदार लोग हैं. पिछली सरकार के पास देश चलाने की फुर्सत नहीं थी. जिनको गलत काम करने की आदत पड़ी है, उनको काले धन पर वार सहन नहीं हो रहा है.उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम केसरी थे तो उस वक्त कांग्रेस राज के दौर में नारा दिया जाता था, 'न खाता न बही जो केसरी कहे, वही सही'. इसलिए ऐसे लोगों को नोटबंदी का फैसला रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने जनता को कभी हिसाब नहीं दिया. भ्रष्टाचार ने मध्य वर्ग और गरीब को लूटा. इसके साथ ही हर पार्टी से हिसाब देने की मांग भी उन्होने की.विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि लोगों के पास बैंक खाता नहीं है. वहीं दूसरी तरफ कहते हैं कि बैंक की लाइन में लगे लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है. आखिर विपक्ष बताए कि इनमें से सच क्या है. पहले ये कहते थे कि राजीव गांधी देश में कंप्यूटर लाए. अब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बना लीजिए तो ये लोग कहते हैं कि मोबाइल हैं कहां.
प्रधान मंत्री ने परिवर्तन रैली में कहा ' उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है. यूपी ने केंद्र में स्थिर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. आज केंद्र सरकार देश के गरीब, युवा, महिलाओं के विकास के कृतसंकल्पित है.'यूपी के बारे मे पीएम मोदी ने कहा, 'पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी हो रही है. सत्ता में बैठे लोग गुंडागर्दी को शह दे रहे हैं. राज्य में गुंडागर्दी चल रही है. अब लोग इनको बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगले चुनाव में ऐसे लोग अपने बाहुबल का दम दिखाएंगे लेकिन ईमानदार लोग उनको चुनावों में धूल चटा देंगे.'
संबोधन से पहले नरेंद्र मोदी का स्वागत मुरली मनोहर जोशी ने किया. स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन इंस्टीच्यूट आफ स्किल की आधारशिला रखी. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्होंने दृढ़इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री देश को तकनीक आधारित देश बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले से देश आर्थिक जगत में स्थापित होगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ्ने कानपुर परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के युवाओं के हाथ में यदि कुशलता आ जाए तो वह देश की दशा-दिशा बदल सकता है. जिनके पास युवा शक्ति वे ताकत दिखा सकते हैं.
पीएम ने कहा, भारत आज भाग्यशाली है क्योंकि यहां की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम है. जो देश युवा हो, वो अपनी ताकत से दुनिया को अपना दम दिखा सकता है. लेकिन यह तभी संभव है जब उस युवा के हाथों में कुशलता हो. इसलिए देश भर में स्किल डेवलपमेंट की शुरुआत हुई.
उन्होंने सरकार की कैशलेस योजना से जुड़ॅ लकी ड्रॉ इनाम के बारे में भी बताया. इसके तहत व्यापारियों और ग्राहकों को भी इनाम मिलेगा. 100 दिनों में 15 हजार लोगों को एक हजार रुपये प्रति दिन मिलेंगे. 3 हजार से ज्यादा की खरीदी करने वालों को इनाम नहीं मिलेगा. सवा सौ करोड़ लोगों की ताकत के दम पर ऐसा किया जा सकना संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि इतिहास उस पीएम को याद नहीं रखेगा जिसने भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया बल्कि उन लोगों को याद रखेगा जिनके दम पर ऐसा संभव हुआ.