जकार्ता, 24 अगस्त, (वीएनआई) एशियाई खेल 2018 में आज महिला कबड्डी में खेले गए फाइनल में ईरान ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया ।
भारतीय महिलाएं ईरान के हाथों भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की हार का बदला लेने उतरी। लेकिन खुद महिला टीम भी ईरान का शिकार बनी। फाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। ईरान 27-24 से आगे चल रहा था, आखिरी रेड, गजल आई हैं और वह पूरी तरह से समय गंवाती दिख रही थी। समय खत्म होने के साथ ही ईरान ने भारत को 27- 24 से हराकर पूरी तरह कबड्डी में भारत की बादशाहत को खत्म कर दी।
वहीं लोगों उम्मीद थी कि भारत यह फाइनल जरूर अपने नाम कर लेगी। लेकिन ईरान की पुरूष टीम की जीत के बाद महिला टीम ने भी भारत को हरा दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को एशियाई खेल में कबड्डी के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ईरान के हाथों भारत को 18-27 की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!