प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस के माथे का पाप धूलने वाला नहीं

By VNI India | Posted on 14th Dec 2024 | देश
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के जारी शीतकालीन सत्र दौरान लोकसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चल रही चर्चा में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर ये उत्सव का क्षण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चर्चा में भाग लेने सदन पहुंचेइस दौरान पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ और पूरा सदन भारत माता की जय के नारों से गूंज उठाप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए, सभी देशवासियों के लिए, दुनिया के लोकतंत्र पसंद नागरिकों के लिए ये बहुत गर्व का पल हैलोकतंत्र के पर्व को बड़े गौरव के साथ मनाने का अवसर हैसंविधान के 75 वर्ष की यात्रा एक अविस्मरणीय यात्रा है और दुनिया के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की इस यात्रा के मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का योगदान है, जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि अब हमारा देश बहुत तेज गति से विकास कर रहा हैभारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में बहुत मजबूत कदम रख रहा हैयह 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प है कि जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगेउन्होंने कहा कि यह हर भारतीय का संकल्प है लेकिन इस संकल्प से सिद्धि के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है भारत की एकताहमारा संविधान भी भारत की एकता का आधार हैपीएम ने कहा कि हमारे संविधान की अपेक्षा एकता की है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मातृभाषा के महात्मय को स्वीकारा हैहमने नई शिक्षा नीति में भी मातृभाषा को बहुत महत्व दिया हैअब गरीब का बच्चा भी अपनी मातृभाषा में पढ़कर डॉक्टर या इंजीनियर बन सकता हैकहा कि भारत की एकता को मजबूती देने का निरंतर हम प्रयास करते रहे हैंधारा 370 देश की एकता पर रुकावट बना पड़ा था, दीवार बना पड़ा था

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि "कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की, संविधान के महत्व को कम किया। कांग्रेस इसके अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा हुआ है। 370 के बारे में तो सबको पता है लेकिन 35-ए के बारे में पता बहुत कम है... भारत के संविधान का अगर कोई पहला पुत्र है तो ये संसद है लेकिन उसका भी इन्होंने गला घोटने का काम किया35-ए को संसद में लाए बिना उन्होंने देश पर थोप दिया...राष्ट्रपति के आदेश पर ये काम किया गया और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india