नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई)| चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) स्टील (जेएसएचएल) का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 73 फीसदी बढ़ा है और यह 92 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में यह 53 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री में 25 फीसदी की तेजी आई। इस दौरान जेएसएचएल के राजस्व में 37 फीसदी की तेजी आई और यह 2,348 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 1,708 करोड़ रुपये था।
जेएसएचएल के उपाध्यक्ष अभ्युदय जिंदल ने कहा, "ऑटोमोबाइल, आर्किटेक्चर-बिल्डिंग कंस्ट्रकशन और रणनीतिक क्षेत्रों जैसे रक्षा और रेलवे में मांग बढ़ाने के हमारे प्रयासों का अच्छा नतीजा निकला है। बाजार का आकार लगातार बढ़ रहा है। लागत को कम करने तथा उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करने के हमारे नए सिरे के प्रयासों से हमें भरोसा है कि हम अपने ग्राहक आधार और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में सक्षम होंगे।"
No comments found. Be a first comment here!