नई दिल्ली, (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की बीजेपी सरकार से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उन्होंने 13 महीने पहले वक्त मांगा था लेकिन वो नहीं मिला।
एक रिपोर्ट के अनुसार यशवंत सिन्हा ने कहा कि 'मैंने कई मुद्दों पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से 13 महीने पहले से समय मांगा लेकिन मुझे वह नहीं मिला। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं सरकार में किसी से नहीं मिलूंगा। मुझे जो भी कहना है वो मैं सार्वजनिक रूप से जनता में कहूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि आज की बीजेपी पार्टी अटल जी और आडवाणी जी के दिनों की नहीं है। उन दिनों में कोई भी कार्यकर्ता आडवाणी जी से बिना अपाइंटमेंट मिल सकता था। लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेताओं को भी पार्टी अध्यक्ष से मिलने की अपाइंटमेंट नहीं मिलती। ऐसे में मुझे यह आश्चर्यजनक नहीं लगा जब मुझे 13 महीने से अपाइंटमेंट नहीं मिला। उन्होंने आगे पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं का महत्व खत्म हो गया। साथ ही उन्होंने एक तस्वीर का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को प्रधानमंत्री लड्डू खिला रहे हैं, उस तस्वीर में राजनाथ सिंह, अनंत कुमार, सुषमा स्वराज और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आडवाणी जी पीछे भी नहीं हैं। अब वो खास से आम कार्यकर्ता हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!