नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि ये कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा।
जीतेंद्र सिंह ने कहा कि रोहिंग्याओं को जम्मू-कश्मीर से बाहर किया जाएगा, इनके निर्वासन को लेकर हम पूरी तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग जम्मू-कश्मीर क्यों आए, क्या इनका मकसद यहां की जनसांख्यिकी बदलना था, इसकी भी जांच की जाएगी। वहीं पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर उन्होंने कहा है कि इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। इसपर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन ये कानून संसद से पारित कर दिया गया, उसी दिन से यहां पर भी लागू हो गया है। अब सरकार का अगला कदम होगा रोहिंग्या शरणार्थियों का निर्वासन, ताकि वे इस कानून के तहत खुद को सुरक्षित ना कर सकें।
No comments found. Be a first comment here!