मुंबई, 19 जुलाई (वीएनआई)| हिंदी सिनेमा की दिग्गज पार्श्वगायिका और गजल सम्राज्ञी मुबारक बेगम शेख का 80 वर्ष की आयु में सोमवार देर रात अपने घर पर निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं।
बेगम शेख उनका अंतिम संस्कार आज सुबह मुंबई के ओशिवारा मुस्लिम कब्रिस्तान में लगभग 11 बजे किया जाएगा। उनकी बहू जरीना शेख ने कहा उन्होंने सोमवार रात जोगेश्वरी स्थित अपने निवास स्थान पर रात लगभग 10 बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं।