नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पार्टी में नजरअंदाज किए जाने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को को मेरी राय जानने में कोई रूचि नहीं है, लिहाजा मुमकिन है कि मैं चीन जा सकता हूं।
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, चीन की जानी मानी यूनिवर्सिटी सिंघुआ यूनिवर्सिटी ने मुझे सितंबर माह में प्रबुद्ध लोगों के बीच अपनी राय रखने के लिए आमंत्रित किया है। मुझे चीन के आर्थिक विकास, पिछले 70 वर्षों की समीक्षा, पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। अब चूंकि नमो को मेरी राय जानने की इच्छा नहीं है, लिहाजा मैं चीन जा सकता हूं।
गौरतलब है सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान अक्सर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े करते थे। वहीं 24 वर्ष की आयु में स्वामी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी और 27 वर्ष की उम्र में वह हार्वर्ड में पढ़ाते थे।
No comments found. Be a first comment here!