नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 325/8 रन पर घोषित कर श्रीलंका को 413 का लक्ष्य दिया, दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 72/2 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से रहाणे ने शानदार (126) शतक लगाया।
2. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संगकारा ने अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 18 रन बनाने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, दोनों पारियों में उनका विकेट आर आश्विन ने लिया।
3. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्दिमान साहा चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये है, उनकी जगह करुण नायर और नमन ओझा को टीम में शामिल किया गया है।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 46 रन से हराकर आखिरी टेस्ट जीता, लेकिन इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 3-2 से जीती। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स ने आखिरी टेस्ट के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
5. न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर ख़िताब जीता, वंही एक अन्य मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने पटना पायरेट्स को 34-26 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
7. विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमैका के उसेन बोल्ट ने कल खेले गए 100 मी मुकाबले में स्वर्ण जीतकर अपना ताज बरक़रार रखा ।