नई दिल्ली, 17 मार्च (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि भाजपा ने नफरत की विचारधारा का अनुसरण करते हुए 'फूट डालो, राज करो' नीति अपना ली है।
राहुल ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नफरत फैला रही है और समाज को बांट रही है। राहुल ने कहा, देश को बांटा जा रहा है और लोगों को एक-दूसरे से लड़ाया जा रहा है। उन्होंने अपनी पार्टी के पुरुष और महिला कार्यकताओं से कहा कि कांग्रेस लोगों को साथ लाने का काम करती है और जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर बांटने का काम नहीं करती। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतीक चिन्ह 'हाथ' का जिक्र करते हुए कहा,"यह ऐसा प्रतीक है, जो सारे देश को एकजुट रखता है, हमें रास्ता दिखाता है और यह देश को आगे ले जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमारी पार्टी और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच फर्क यह है कि वे नफरत की विचारधारा का अनुसरण करते हैं, जबकि हम प्रेम, सौहार्द और भाईचारा की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। उन्होंने देश में बेरोजगारी और किसानों की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के करोड़ों परेशान युवाओं को रास्ता नहीं मिल रहा है। राहुल ने कहा, वे यह नहीं समझते कि उन्हें कहां से राह मिलेगी। राहुल ने सवालिया लहजे में कहा, देश के किसानों को अपने उत्पादन की सही कीमत कब मिलेगी?
No comments found. Be a first comment here!