नई दिल्ली, 1 नवंबर (वीएनआई)| पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 59.03 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह सोमवार को दर्ज कीमत 58.92 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा रही।
रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को घटकर 3823.41 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि सोमवार को यह 3826.21 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया मंगलवार को मजबूत होकर 64.77 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 64.93 रुपये प्रति डॉलर था।
No comments found. Be a first comment here!