नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी का राम मंदिर मुद्दे पर पेटेंट नहीं है।
गौरतलब है एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग तेज होती दिखाई दे रही है। बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना भी अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर दबाव बना रही है और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पहली बार अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाकी बातें बाद में होंगी, पहले सरकार मंदिर बनाने की तारीख बताए।
वहीं बीजेपी उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर उनपर निशाना साध रही है। जबकि उमा भारती ने कहा है कि वे उद्धव ठाकरे के प्रयास के लिए उनकी सराहना करती हैं। भगवान राम सभी के हैं और बीजेपी का राम मंदिर के मुद्दे पर पेटेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि एसपी, बीएसपी, ओवैसी और आजम खान से भी वे अपील करती हैं कि मंदिर निर्माण में मदद के लिए आगे आएं।
No comments found. Be a first comment here!