नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई) लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज पेश किये गए केंद्रीय बजट 2025 को राहुल गांधी ने आम जन के हितों की अनदेखी करने वाला बताया और घावों पर मरहम-पट्टी करने जैसा बजट बताया है।
राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक संकट के हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के पास देश के विकास के लिए कोई ठेस रणनीति नहीं है, सरकार के पास विचारों का अभाव है।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, गोली से हुए घावों के लिए मरहम- पट्टी जैसी एक सहायता है...वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है। लेकिन यह सरकार विचारों की दिवालिया है।
No comments found. Be a first comment here!