नई दिल्ली, 19 मार्च, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ हम एक जंग लड़ रहे हैं। बहुत गंभीर या आपातकाल जैसी स्थिति नहीं है लेकिन चिंताजनक जरूर है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा हमें किसी भी सूरत में इसे रोकना है, ऐसे में सभी को साथ मिलकर सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोशिश करें कि ज्यादा घर पर ही रहें, वायरस को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका यही है। ऐसे में अगर जरूरी ना हो तो यात्राएं ना करें। उद्धव ने आगे कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात हुई है। प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भरोसा मिला है कि केंद्र हर संभव मदद राज्य की करेगा। उन्होंने कहा कि हम एक जुझारू प्रदेश हैं।
गौरतलब है राज्य में अभी तक कोरोना के 49 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मुंबई कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!