नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) आईएएफ चीफ बीएस धनोआ के बयान के बाद भारतीय वायुसेना के पुराने पड़ चुके फाइटर जेट्स और हथियारों का मुद्दा फिर से गर्मा गया है।
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने दिल्ली स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में एयरफोर्स के आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण पर एक सेमिनार में पुराने फाइटर जेट्स खासकर मिग-21 पर तंज कसते हुए कहा है कि वायुसेना 40 साल से भी ज्यादा पुराने फाइटर जेट्स उड़ा रही है। इतनी पुरानी तो कोई कार तक नहीं चलाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना अब देश में बने हथियारों को पुराने पड़ चुके हथियारों से बदल रही है। वहीं इस सेमिनार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!