लखनऊ, 28 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में लागू 21 दिनों तक लॉकडाउन के बाद सड़क और रेल यातायाद बंद होने पर प्रवासी श्रमिकों के पलायन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील करते हुए कहा कि जो जहां है, वहीं रुके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में रह रहे दूसरे राज्यों के नागरिकों को हमारी सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। वहीं उन्होंने पैदल चलकर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं लोगों से अपील की है कि वे ऐसा न करे। वे जहां हैं, वहीं रहें। यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसमें सभी की भलाई है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के साथ हमारी सरकार सभी की सुविधा के लिए वचनबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डोर स्टेप डिलीवरी पर पूरा ध्यान दें।
No comments found. Be a first comment here!