न्यूयॉर्क, 26 जनवरी (वीएनआई)विशे्षज्ञो का आकलन है कि अमेरिकी डॉलर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवाद की नीतियों की वजह से अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरोजोन पिछले सत्र में 1.0728 डॉलर से 1.0729 डॉलर रहा। ब्रिटेन का पाउंड 1.2504 डॉलर के मुकाबले 1.2623 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7577 डॉलर से घटकर 0.7551 डॉलर पर रहा।