मुंबई, 07 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने अपना रुख नरम करते हुए कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन 'अटल' है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में कहा दोनों दलों का गठबंधन अटल है और यह गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा। ठाकरे ने मुंबई में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और समान नागरिक संहिता लाने की अपील की।
ठाकरे ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान की है जिसमें प्रगति और विकास करने की अपार क्षमता है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और चंद्रयान-2 अभियान के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। मोदी ने इसे न केवल शब्दों में बल्कि वास्तविकता में सिद्ध कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!